टिहरी, जून 6 -- मुनिकीरेती थाना पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर को माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि बीती 4 जून को राहुल लेखवार पुत्र किशोरी लाल निवासी वार्ड नंबर 11 ढालवाला थाना मुनिकीरेती ने सूचना दी गई थी, बीती 30 मई को उसकी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 35000 रुपये नगद, पर्स तथा उसमें रखे गए दस्तावेज चोरी कर लिए हैं। सूचना के आधार पर थाना मुनिकीरेती पर तत्काल अभियोग पंजीकृत पुलिस ने किया। मामले में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन पर खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया। टीमों ने 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें सामने आये 20 वर्षीय आरोपी आदित्य ग्रोवन पुत्र सुमित ग्रोवर निवासी गंगा नगर ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 35 हजार रुपये नगद, वादी का आधार का...