हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- भीमताल। उद्यान विभाग की ओर से मिनी स्टेडियम भीमताल में मंगलवार को एक दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा ने बताया जिले में जगह-जगह से किसान माल्टा महोत्सव में अपने स्टाल लगाएंगे। इससे किसान अपने उत्पादों को सीधा स्टॉल से बेच सकता है। क्षेत्र के सभी किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए कहा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि किसानों को अपनी उपज बाहर जाकर ना बेचनी पड़े। लोकल स्तर पर ही आसानी से अपने उत्पादों का दाम मिल जाए। मंगलवार को कार्यक्रम 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...