सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा माले ने माले नेता विकास यादव व सोहेल मांझी को केस में फंसाने की साजिश की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। पार्टी ऑफिस में बुधवार को प्रेसवार्ता कर माले नेताओं ने यह बात कही। माले जिला सचिव हंसनाथ राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के विकास यादव और सोहेल मांझी को साजिश कर के केस में फंसाया जा रहा है। जिला प्रशासन से हमलोग मांग करते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि एक दिसंबर 2023 को गांजा,स्मैक, और शराब माफिया कल्याणपुर गांव के ही संटू सिंह सहित अन्य अपराधियों ने सोहेल मांझी के भाई जमादार मांझी को उनके दरवाजे से घसीटते हुए आपने दरवाजे पर ले जा कर पीट पीट कर हत्या कर दी। पीएमसीएच में इलाज के दौरान जामदार मांझी की मौत हो गई।...