नई दिल्ली, जून 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर घमासान होता नजर आ रहा है। लेफ्ट पार्टी सीपीआई-माले ने अपनी 45 सीटों पर तैयारी की बात दोहरा दी है। माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन आगामी बिहार चुनाव जीतता है तो सीएम तेजस्वी होंगे। भट्टाचार्य ने अपने एक और सहयोगी कांग्रेस के पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए। सीपीआई-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को पीटीआई से इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 19 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार उनकी पार्टी 40-45 सीट...