नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माले) ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी ने 2020 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस निर्णय से गठबंधन की मजबूती बढ़ेगी और यह प्रक्रिया एक-दो दिनों में फाइनल हो जाएगी। दीपांकर ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का भी समर्थन किया और कहा कि उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए।आरजेडी का 19 सीटों का ऑफर माले ने ठुकराया गौरतलब है कि माले ने आरजेडी द्वारा दिए गए 19 सीटों के ऑफर को ठुकरा...