समस्तीपुर, दिसम्बर 25 -- उजियारपुर। प्रखंड मुख्यालय पर आहूत अनशन की तैयारी को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की। पार्टी के वरीय नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए कार्यकर्ताओं से आगामी 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली अनशन के समर्थन में भारी संख्या में भागीदारी की अपील की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित अनशन के माध्यम से राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर घटतौली को रोकने, अनाज गोदाम के ठेकेदार, एजीएम व बीसीओ की नाजायज गठजोड़ पर रोक लगाने सहित 30 जनकल्याण से जुड़ी मांगों को लेकर अनशन किये जाने के निर्णय का सर्वसम्मति से समर्थन किया। मौके पर फूलबाबू सिंह, विजय राम, मो उस्मान, फूलपरी देवी, रुबी कुमारी, गुलशन आरा, मंजय महतो, अमरजीत पाल, फुलेन्द प्रसाद सिंह, तनंजय प्रकाश, राम सगुण सिंह, सम...