समस्तीपुर, दिसम्बर 31 -- पूसा। भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक बुधवार को दक्षिणी हरपुर पूसा में हुई। अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार एवं पर्यवेक्षण जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार ने किया। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, कल्याणपुर विधानसभा चुनाव की समीक्षा, 5 जनवरी को आंदोलन, लेवी नवीनीकरण, नयी सदस्यता सहित अन्य मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फरवरी माह में प्रखंड सम्मेलन करने को लेकर विस्तार से मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की गई। इस दौरान 5 जनवरी को प्रखंड-अंचल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला कमेटी सदस्य रौशन कुमार, दिनेश राय, जितेंद्र राय, अखिलेश सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...