प्रयागराज, जनवरी 13 -- एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 70 अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि 12 जनवरी तक माली प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को 13 जनवरी से 10 मार्च तक माली प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन प्रशिक्षुओं की रहने और भोजन की व्यवस्था खुसरोबाग में ही की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद इन्हें प्रमाणपत्र और माली से संबंधित उपकरण का भी वितरण निशुल्क किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...