सराईकेला, सितम्बर 10 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड के कुदाडीह ग्राम में मुंडारी खूंटकट्टीदारी मालिकाना अधिकार को लेकर खेवटदारों ने अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। खेवटदारों ने राजस्व जमा करने की अनुमति मांगी है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुचाई प्रखंड के कुल 39 मौजा मुंडारी खूंटकट्टी अभिधृति ग्राम हैं। इन ग्रामों के कुल 50019.13 एकड़ जंगल-जमीन हैं। आईसीएफजी के केन्द्रीय सोहन लाल कुम्हार, भरत सिंह मुण्डा, धर्मेन्द्र सिंह मुण्डा, करम सिंह मुण्डा, आदि की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...