औरंगाबाद, जनवरी 13 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन विभाग ने शहर के पुराने जीटी रोड पर जिला परिवहन कार्यालय के समीप रोको-टोक अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को माला, फूल और चॉकलेट देकर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। अभियान में विशेष ध्यान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर रखा गया और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में समझाया गया। बाइक और स्कूटी चलाने वाले युवकों और युवतियों ने शपथ ली कि वे भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाएंगे और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। वाहन जांच के दौरान जुर्माना वसूलने वाले अधिकारियों द्वारा चालकों को माला, फूल और चॉकलेट देकर जागरूक करना एक अलग दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहा था, जिसे देखकर वाहन चालक ...