संभल, दिसम्बर 25 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को भारत के महान शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देशहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों और उनके दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, राष्ट्रभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, ...