बिजनौर, दिसम्बर 25 -- बिजनौर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर के तत्वावधान में आर्य समाज के सभागार में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर विशाल गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पंडित दिनेश चंद्र शास्त्री की अध्यक्षता एवं डॉ. रंजना व डॉ. अनुपम शर्मा एडवोकेट के संयुक्त संचालन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी पंडित सुबोध पाराशर, पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुबोध चंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार पंकज भारद्वाज, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सविता शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट की गरिमामई उपस्थिति रही। वक्ताओं ने दोनों महान विप्र विभूतियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए सद्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आरंभ में भगवान परशुराम एवं दो...