बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के मालवीय आवास पर जिला भर की आशा व आशा संगीनियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना हड़ताल जारी रही। यह हड़ताल पिछले कई दिनों से जारी है। मगर शासन व प्रशासन की ओर से कोई भी उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इसको लेकर एक ज्ञापन केंद्रीयमंत्री बीएल वर्मा को भी दिया गया। उन्होंने आशा संगीनियों को उनकी मांगों को शासन स्तर से सुनने का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने बताया कि धरना करते हुए हम लखनऊ के लिए जायेंगे। हमारे जिला से चार गाड़ी जा रही हैं। ट्रेन से हमारी आशा बहनें लखनऊ जा रही हैं। निर्दोष राठौर ने कहा हम नारेबाजी करते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे। जिला से कोषाध्यक्ष नीलम सक्सेना ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम धरना स्थल से नहीं हटेंगे। बिसौली से शशि सक्सेना ने कहा जब तक शासन...