खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत मालपा और रोहियार के बीच बागमती नदी पर 28 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुल का निर्माण कार्य इन दिनों बाढ़ के कारण ठप है। हालांकि बाढ़ का पानी घटने के बाद पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस वर्ष के अंत तक पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। पुल बन जाने से रोहियार पंचायत के लाखों लोगों और चौथम पंचायत के सोनवर्षा गांव के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी के देखरेख में बागमती नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुल निर्माण का जिम्मा सहरसा की एक कंपनी को मिला है। संवेदक मनोज यादव ने बताया कि बाढ़ के कारण कार्य ठप पड़ा हुआ है। जैसे ही जलस्तर में कमी आएगी। वैसे ही पुल का निर्माण कार्य शुरू कर...