बिजनौर, अगस्त 14 -- एक बार फिर मालन का जलस्तर बढ़ने से गांवों में पानी पहुंच गया। गांव के लोगों की समस्या का अंत होते नहीं दिख रहा है। पानी की समस्या के बाद संक्रामक बीमारी भी दर्द देगी। फिलहाल मालन का जलस्तर एक बार फिर घट गया है। मालन नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ जाने से बाकरपुर क्षेत्र के कई गांवों में पानी भर गया। मालन नदी का यह बेकाबू पानी बाकरपुर गढ़ी व हमीदपुर के बीच बने उसी तटबंध से होकर गांवों में पहुंचा है, जो तटबंध 6 अगस्त की रात को टूट गया था। प्रशासन उसी दिन से तटबंध की मरम्मत कराने में लगा है, लेकिन लगातार काम होने के बावजूद तटबंध अभी इस लायक नहीं हुआ कि मालन नदी के बेकाबू पानी को रोक सके। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई। मंगलवार को मालन नदी के जलस्तर में अचानक...