रामनगर, जनवरी 9 -- रामनगर। महिला एकता मंच की महिलाओं ने शुक्रवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मालधन में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाओं ने अंकिता की हत्या में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला एकता मंच की संयोजिका ललिता रावत ने कहा कि हमारे घरों की बेटियां जब होटल रिसोर्ट में काम करने जाती हैं तो उन्हें कम वेतन पर घंटों काम कराया जाता है। इस मौके पर भावना आर्या, गिरिश आर्या, इन्द्रजीत, ग्राम प्रधान पुष्पा कोहली, सरला, ममता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...