देहरादून, जनवरी 24 -- देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालदेवता के गृह विज्ञान संकाय की छात्राओं ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। स्नातक स्तर पर पूजा ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यपाल पदक हासिल किया। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर एमएससी गृह विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मुस्कान को भी राज्यपाल पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. डिंपल भट्ट बगौली ने छात्राओं की मेहनत और सुनियोजित मार्गदर्शन को सफलता का आधार बताया। जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीपी अग्रवाल ने दोनों छात्राओं एवं संकाय को बधाई देते हुए इसे संस्थान के लिए प्रेरणादायी उपलब्धि बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...