रांची, जनवरी 16 -- बुंडू, संवाददाता। खेलो इंडिया के तहत पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित अस्मिता सॉफ्ट टेनिस विमेंस लीग में बिरसा चिल्ड्रेन अकादमी की नैना कुमारी कक्षा आठ और मनुश्री कुमारी कक्षा सात ने डबल्स में कांस्य पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को स्कूल लौटने पर संस्थापक भुवनेश्वर प्रमाणिक और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में रिंकी कुशवाहा, रिंकी सिंह और स्वीटी कुमारी ने भी क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई। खिलाड़ियों की इस सफलता में कोच सत्यवान प्रमाणिक और साजिद का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...