मुंगेर, जून 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर रेल सहित सिविल एरिया में पौधरोपण कार्यक्रम समारोहपूर्वक किया गया। जमालपुर कार्यशाला, दौलतपुर माल साइडिंग व अकरा नगर स्टेशन पर कुल 3,250 पौधरोपण किया। मुंगेर रेलवे स्टेशन पर 1,000 पौधे स्थानीय 'मुंगेर सेवा मंच के सहयोग से लगाए गए, जिसने स्टेशन गार्डन के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली है। इस तरह कुल 25 हजार पौधों का रोपण कार्य किया गया। मौके पर पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन मालदा की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति आरवी नागरले, वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं सहित रेलकर्मी मौजूद थे। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर कॉलेज के आयाम स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के माध्यम से प्रमुख नीतीश कुमार की अगुवाई में कॉलेज कैंपस में करीब 11 पौधा...