मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्टेशन रोड में जाम की समस्या के समाधान को लेकर दो सूत्री फॉर्मूले पर अमल होगा। इसके तहत स्टेशन रोड में मालगोदाम चौक और पेट्रोल पंप से आगे स्टेशन की ओर ऑटो के जाने पर प्रतिबंध होगा। नगर निगम के सभागार में बुधवार को निगम अधिकारियों और ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निर्णय के मुताबिक भगवानपुर, माड़ीपुर और बैरिया से आने वाले ऑटो मालगोदाम चौक के समीप बने पार्किंग स्थल पर ही रुकेंगे। वहीं पर सवारी बैठाने के बाद वापस लौटेंगे। इसके अलावा जीरोमाइल, जेल चौक, कच्ची-पक्की व रामदयालु से आने वाले ऑटो चालक एलके बोस पेट्रोल पंप के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर रुकेंगे और सवारी लेंगे। बैठक में तय हुआ कि पार्किंग स्थलों पर आवश्यक चिह्न, दिशासूचक बोर्ड के साथ अन्य सुरक्...