जमुई, जनवरी 6 -- झाझा, निज संवाददाता बीते साल की 27 दिसंबर की रात हुआ मालगाड़ी हादसा साजिश थी,संयोग था या फिर यांत्रिकी अथवा मानवीय चूक,यह सच इसी हफ्ते सामने आ जाएगा। पूर्व रेलवे,कोलकाता जोन के चार विभागों के वरिष्ठतम रेल अधिकारी हादसे के सच की तह तक जाने के लिए सभी संभावित पहलूओं की गंभीरता से जांच में जुटे हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार इस क्रम में आए दिन विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी,विशेषकर जो ट्रैकों के रखरखाव,रेल परिचालन एवं संरक्षा आदि के दायित्वों से जुड़े थे,को मंडलीय या जोनल मुख्यालय तलब कर उनसे भी जवाब-तलब करते हुए,उक्त घटनाक्रम से जुड़ी हर जानकारी को संकलित किया जा रहा बताया जाता है। जानकारीनुसार जांच टीम में पूर्व रेलवे के पीसीएसओ के अलावा मैकनिकल के मुख्य रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (सीआरएसई),मुख्य ट्रैक इंजीनियर (सीटीई) एवं चीफ ...