सहारनपुर, अगस्त 28 -- रणखंडी रेलवे फाटक पर दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही मालगाडी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास कराए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष के आसपास है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय उक्त व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...