प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। मालगाड़ी की चपेट में आने रेलवे ट्रैक पर ऊंट कट गया। रेलवे ट्रैक पर ऊंट का शव होने से वंदे भारत एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। ट्रेन करीब 42 मिनट विलंब से आगे रवाना हुई। मालगाड़ी सोमवार शाम कोयला उतारकर प्रयागराज की ओर जा रही थी। कुंडा हरनामगंज और भदरी रेलवे स्टेशन के बीच शेखपुर आशिक गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ऊंट आ गया। मालगाड़ी से कटकर ट्रैक पर पड़ा रहा। घटना के बाद मालगाड़ी तो निकल गई लेकिन प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। करीब दस मिनट तक वंदेभारत एक्सप्रेस लाल गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। वहां से चली तो करीब चार मिनट भदरी स्टेशन पर रोका गया। वहां से रवाना होने के बाद घटना स्थल पर करीब 22 मिनट रोकनी पड़ी। भदरी स्टेशन मास्टर अजमल ने बताया कि 4:42 बजे रेलवे ट्र...