पलामू, जनवरी 23 -- मेदिनीनगर। शहर के जेलहाता व सुदना के बीच स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की रात में मालगाड़ी से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई हैं। शहर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पहचान करने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली। पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस ने मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेज दिया गया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि गुरुवार की रात में मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत का शिकार बन गए युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...