हाथरस, जनवरी 19 -- हाथरस। रविवार की देर शाम को मेंडू रोड़ पर पुलिस लाइन के निकट मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई। आशंका है कि मामूली बात पर नाराज होकर जान युवक ने दे दी। कोतवाली हाथरस गेट के नगला अलगर्जी निवासी आनंद कुमार का 21 वर्षीय अंकित फरीदाबाद में काम निजी कंपनी में नौकरी करता था। एक्सीडेंट हो जाने पर करीब एक माह से वो अपने घर पर ही रह रहा था। रविवार की देर शाम को पुलिस लाइन के निकट सिकंदराराऊ रोड पर पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर एक 21 वर्षीय युवक का शव मिला । शव की शिनाख्त नगला अलगर्जी निवासी अंकित के रूप में हुई। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों के अनुसार, अंकित की कल देर शाम घर में कहासुनी हो गई थी...