संभल, दिसम्बर 21 -- चन्दौसी, संवाददाता। चन्दौसी रेलवे स्टेशन पर लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ ने एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से रविवार की सुबह एक युवक 7:45 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहा था। इसी दौरान युवक प्लेटफार्म नंबर एक पर संटिग कर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्रियों की सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने उसे ट्रेन के नीचे से किसी तरह निकाला। बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया । जहां गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रेन की चपेट में आने से य...