नई दिल्ली, जून 2 -- दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को मालखाने से रुपए और गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हेड कांस्टेबल देर रात मालखाने में घुसा और नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को स्पेशल सेल के लोधी रोड कार्यालय के मालखाने से करीब 51 लाख रुपए नकद और गहने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी को हाल ही में स्पेशल सेल से पूर्वी दिल्ली ट्रांसफर किया गया था। वह मालखाने तक पहुंच रखता था, जहां जब्त सामान रखा जाता है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि हेड कांस्टेबल शुक्रवार देर रात मालखाने में घुसा और नकदी तथा गहने लेकर फरार हो गया। हालांकि, घटना कुछ ही देर में प्रकाश में आ गई, जब मालखान...