कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। मार्बल मार्केट में हो रहे सीएम ग्रिड कार्य को लेकर वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया ने नगर आयुक्त से शिकायत की। उन्होंने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को पत्र लिखकर बताया कि यहां कार्य कर रही फर्म मानक के विपरीत कार्य कर रही है। 10 से अधिक स्थानों पर गलत तरीके से नाले व डक्ट का काम हो रहा है। बताया कि पिछले एक महीने से ओ ब्लॉक की सीवर लाइन जाम है। अधिकारी पूछने पर भी कारण नहीं बता रहे हैं। पार्षद ने मेट्रो द्वारा सीवर लाइन क्षतिग्रस्त करने की आशंका जताते हुए बताया कि ब्लॉक की जनता सीवरभराव से जूझ रही है। डक्ट, नाला की बनावट पर सवाल उठाए व सड़क की चौड़ाई भी न बता पाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...