जौनपुर, सितम्बर 2 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर के समीप सोमवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकले एक शिक्षक को गोली मारकर बदमाशों ने चेन लूट ली। बाइक सवार बदमाशों ने सुबह करीब छह बजे घटना को अंजाम दिया। गोली पैर में लगी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने और मामले की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर निवासी 45 वर्षीय संतोष यादव बक्शा ब्लाक के उदपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक तैनात हैं। रोज की तरह वह सुबह करीब सवा छह बजे घर से निकलकर मार्निंग वॉक पर जा रहे थे। करीब 200 मीटर आगे बढ़े थे तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। दोनों मुंह बांधे हुए थे। संतोष ने बताया कि दोनों पहले आगे निकल गए, फिर बाइक मोड़कर वापस आए और एक...