झांसी, जनवरी 3 -- सुबह सुबह वॉक कर दोस्तों के साथ घर लौट रहे वृद्व को बाईक ने टक्कर मार दी। बेकाबू बाइक ने रोड पार कर रहे र्जन सिंह (55) पुत्र चंदन सिंह निवासी शिवाजी नगर को इतनी जोर से टक्कर मारी की उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पार्क में टहलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में ही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। मामला नबावाद थाना क्षेत्र के मेडिकल के समीन संजीवनी अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग का है। पुलिस ने सूचना पर पहुंच शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घायल बाइक सवार पर मामला कायम कर लिया है। घटना के बाद काफी देर तक क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बताया कि मृतक रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ घर से सुबह टहलने निकले थे। रास्ता पार करते समय हादसा हो गया। मृतक दतिया के उदगुवा गां...