देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने लोगों से बात कर उन्हे सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में 5 बजे से लेकर 8 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों पर विशेष निगरानी कर तलाशी ली। वहीं लोगों को रोककर पूछताछ भी किया। पुलिस ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 19 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 474 व्यक्तियों व 259 वाहनों की चेकिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...