औरैया, अक्टूबर 27 -- मार्निंग पर निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक दीपावली मनाने घर आया था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी 18 वर्षीय अनुज उर्फ महेंद्र राठौर की रविवार तड़के करीब चार बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अछल्दा रेलवे स्टेशन की ओर टहलने गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय स्टेशन क्षेत्र में सन्नाटा था। कुछ देर बाद ट्रैक पर शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अछल्दा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौकीदार की मौजूदगी में पंचनामा भर...