कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण प्रणाली से जुड़े सैकड़ों विक्रेताओं ने शनिवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। डीलरों का आरोप है कि जिला राज्य खाद्य निगम, कटिहार के जिला प्रबंधक एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा लगातार विक्रेताओं की उपेक्षा की जा रही है और उनके जायज अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है। एसोसिएशन की जिला महामंत्री इन्दिरा सिन्हा ने कहा कि विक्रेताओं को ऐसा महसूस कराया जा रहा है जैसे वे विभाग का हिस्सा ही नहीं हैं। कर्मचारियों का व्यवहार भी अपमानजनक है और विक्रेताओं को धन्नासेठ समझकर नजराने की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया गया है। इतना...