उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। शुक्लागंज क्षेत्र में मार्जिनल बांध का मुद्दा विधानसभा में पहुंचने के बाद गुरुवार को सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर मौके का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। विधानसभा की याचिका समिति के निर्देश पर वह मौके निरीक्षण करने आएंगे। सपा के पूर्व सदर विधायक रामकुमार फरवरी 2025 को कानपुर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के माध्यम से विधानसभा में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद विधानसभा याचिका समिति ने विभाग के चीफ इंजीनियर एचएन सिंह को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। शारदा खंड के एक्सईएन गगन कुमार शुक्ला ने बताया कि चीफ इंजीनियर को गुरु वार संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है। मार्जिनल बांध की जद में आ रहे चार हजार से अधिक मकान सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व विधायक की मांग पर यदि अब मार्जिनल बांध बनाया जाएगा...