भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के फेज-2 एवं फेज-3 के अंतर्गत में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता से पूछा कि यह योजना कब तक पूर्ण होगी और कब से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी? इस पर बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मार्च 2026 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा जलापूर्ति भी आरंभ कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को यह तथ्य लिखित रूप में देने का निर्देश दिया है। ताकि निर्धारित समय पर जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। बैठक में सिविल सर्जन को कहा गया कि जिले में जितने भी नर्सिंग होम हैं, उ...