गंगापार, जनवरी 15 -- प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का यातायात सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह पोस्टर और बोर्ड लगवाकर मेले के पहुंच मार्ग को दर्शाया है। वहीं कुछ लोगों ने अपना नाम चमकाने के लिए पोस्टरों पर अपनी फोटो और नाम का बैनर चस्पा कर दिया है, जिसके कारण बाहर से आने वाले संगम स्नानार्थियों को दिशा और दूरी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे 30 के इरादतगंज चौराहे पर एक बड़ा साइन बोर्ड लगवाया है, प्रयागराज और अन्य पड़ोसी जनपदों के लिए रास्ते का निशान और दूरी लिखवाया गया है।यह साइन बोर्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीस से आने वाले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत समस्त दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज पहुंचने के लिए बहुत सहायक है...