मैनपुरी, जनवरी 8 -- मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह के समक्ष दीवानी रोड कत्था फैक्ट्री निवासी वरुण कुमार, हिमांशु, हरी विलास सिंह, बांके सिंह सहित अन्य लोगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। बताया कि उनके आवास तक आने-जाने के लिए लगभग 100 मीटर लंबी पुरानी सड़क बनी हुई थी, जो वर्तमान में अत्यंत जर्जर अवस्था में है। बरसात के मौसम में सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी भर जाता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। आरोप लगाया कि मोहल्ला निवासी निर्मल व कमल द्वारा अवैध रूप से सड़क पर दीवार खड़ी कर सीढ़ी और शौचालय का निर्माण करा दिया गया है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। हाल ही में नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण के लिए टेंडर कराया गया है तथा ठेकेदार द्वारा ईंट, गिट्टी व मिट्टी डालकर नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है, लेकिन सड़क...