चंदौली, जनवरी 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत अभियान उदासीनता के चलते परवान नहीं चढ़ पा रही है। सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं मगर लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। सकलडीहा और टिमिलपुर गांव सभा की हालत यही बयां कर रही है। यहां स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। हर जगह गंदगी फैली है और नाला बजबजा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई माह से जामा मस्जिद से होकर सोनकर और मुस्लिम बस्ती में जाने वाली मार्ग पर नाबदान का पानी बजबजा रहा है। कूड़ा का अंबार लगा हुआ है। वही टिमिलपुर में महीनों से सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा है। अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी योजना का पतीला लगाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाया है। तहसील, ब्लॉक, कोतवाली, सीएचसी, विधान सभा क्षेत्र, स...