औरैया, जनवरी 21 -- औरैया, संवाददाता। शौ शैय्या जिला अस्पताल में एक कपड़ा व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह आसपास के जनपदों में कपड़े का व्यापार करते थे। मृतक नवीन सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी गांव रनधीरपुर, थाना मंगलपुर कानपुर देहात थे। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले नवीन सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। बुधवार की सुबह उनके परिजन उन्हें चिचौली मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लेकर आए और भर्ती कराया। लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चिचौली मोर्चरी हाउस भेज दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार और परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...