हमीरपुर, जनवरी 26 -- राठ, संवाददाता। अंबेडकर चौराहे की ओर जा रहे बाइक सवार मिस्त्री को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे झांसी ले गए। जहां दौरान इलाज उसकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया। राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश उर्फ गोलू पुत्र कुंजबिहारी अहिरवार पंपिंग सेट सुधारने का मिस्त्री था। वह शुक्रवार की शाम अंबेडकर चौराहे की ओर जा रहा था। रामलीला मैदान के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया था। जहां शनिवार की शाम इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक गोलू पिता के नाम दो बीघा कृषि योग्य भूमि पर खेती-बाड़ी में सहयोग करता था। वह अपने पीछे पत्न...