कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेश पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कुशीनगर में सहायक लेखाकार के पद पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला जज एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कुशीनगर के अध्यक्ष ने दी है। उन्होंने बताया कि शासन से सेवानिवृत्त ऐसे कर्मी, जिनका कार्यकाल संतोषजनक रहा हो तथा जिनके विरुद्ध कोई विभागीय या दंडात्मक कार्रवाई लंबित न हो, वे आवेदन करने के पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 30 अक्टूबर अपराह्न 4:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कुशीनगर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पीठासीन अधिकारी/जिला जज ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मियों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा वे किसी एक वर्ष की अवधि के लिए पुनर्नियोजन के लिए पात्र होंग...