दरभंगा, दिसम्बर 28 -- दरभंगा। लनामिवि के समाजशास्त्र के पूर्ववर्ती छात्र डॉ. प्रणव कुमार सिंह को पटना में मार्गदर्शक शिक्षक का पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार इन्हें बाल वैज्ञानिक के राष्ट्रीय स्तर पर चयन को लेकर शोध कार्य में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्रदान किया गया है। इन दिनों डॉ. सिंह सुपौल जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनके विद्यालय के दो बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर के चयन को लेकर पुरस्कृत किया गया है। डॉ. सिंह को यह पुरस्कार मिलने पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. रेणु सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...