मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- पिछले छह साल से एक भी चुनाव नहीं लड़ने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम उमेश मिश्रा ने जिले से उप्र राज्य के माध्यम से केन्द्रीय निर्वाचन आयोग में पंजीकृत मार्क्सवादी जनता पार्टी व भारत जनता दल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने इन दोनों दलों को अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में शामिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-29ए के प्राविधानों के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत, उत्तर प्रदेश से जनपद के 2 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2024 (6 वर्षों) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़े जाने के फलस्वरूप नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है। बताया कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग, नई ...