नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय शेयर मार्केट के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने अपने नए रिकॉर्ड स्तर बनाए हैं। अब मार्केट एक महत्वपूर्ण सवाल पर केंद्रित है। क्या यह मोमेंटम बना रह सकता है और निवेशकों को आगे किन स्तरों पर नजर रखनी चाहिए? लाइवमिंट की प्रणति देवा को दिए एक इंटरव्यू में चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने कहा कि निफ्टी का 26,277 और सेंसेक्स का 86,050 से ऊपर टूटना मजबूत खरीदारी की ताकत दिखाता है, लेकिन मुनाफा मुख्य रूप से बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) तक सीमित है, जबकि मिड और स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन पीछे है। उन्होंने उन महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के बारे में बताया, जो तय करेंगे कि यह तेजी बनी रहती है या नहीं, और दिसंबर 2025 व मार्च 2026 के लिए निफ्टी और सेंसेक्स के सटीक लक्ष्य तय किए। सवाल: भारती...