नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- गोवा में चल रहे मोटोवर्स 2025 (Motoverse 2025) में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एंट्री का टेस्ट-बेड मॉडल हिम-ई (Himalayan Electric) शोकेस किया और इसे देखकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सबसे खास बात यह है कि फेस्टिवल में दो यूनिट्स को चलते हुए भी देखा गया, जिससे पता चलता है कि यह सिर्फ एक शोपीस नहीं, बल्कि पूरी तरह से राइडेबल प्रोटोटाइप है। यह भी पढ़ें- बड़े अपडेट के साथ आ रही मारुति ब्रेजा, जानिए कितनी बदल जाएक्या हिम-ई प्रोडक्शन में आएगी? रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इस मॉडल को अभी टेस्ट-बेड के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। जानकारी के मुताबिक हिम-ई (Him-E) जैसी की वैसी प्रोडक्शन में नहीं आएगी। इसे सिर्फ टेक्नोलॉजी टेस्टिंग प्लेटफॉर्म के रूप मे...