नई दिल्ली, अगस्त 26 -- सितंबर में होने वाले म्यूनिख IAA ऑटो शो में स्कोडा कई नए प्रोडक्ट्स और कॉन्सेप्ट कार्स पेश करने वाली है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा Vision O वैगन कॉन्सेप्ट की है जो नेक्स्ट-जेन इलेक्ट्रिक ऑक्टाविया की झलक दिखाता है। हाल ही में जारी किए गए टीजर में इसके इंटीरियर की झलक मिली है। इसमें सीमलेस कनेक्टेड विंडस्क्रीन, पैनोरमिक रूफ और मिनिमलिस्ट डिजाइन थीम दिखाई गई है। कार के अंदर का स्पेस काफी बड़ा नजर आता है और सेंटर में एक बड़ा डिजिटल स्क्रीन भी मौजूद है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।यूनीक होगा कार का केबिन कार के इंटीरियर में 3D-प्रिंटेड हेडरेस्ट, स्लोपिंग रूफलाइन, स्पोर्टी टेललैंप्स, रेक्ड रियर विंडशील्ड और शार्प LED DRLs दिए गए हैं। रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और ORVMs पर टर्न सिग्नल भी नजर आते हैं। न्यूज वेबसाइट rushlan...