कौशाम्बी, अगस्त 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी के लोधउर गांव की एक निजी मार्केट में बुधवार की शाम को दुकानदार से कहासुनी होने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ बमबाजी की। एक देशी बम अस्पताल की ओर गिरा। इससे अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोधउर निवासी भैयालाल सोनी ने बताया कि उसने गांव में अपनी निजी मार्केट बना रखी है। इसमें कई किराएदार हैं। दूल्हापुर निवासी अंगद सिंह ने मार्केट में चूनी चोकर की दुकान खोल रखी है। बुधवार को क्षेत्र का ही एक युवक आया और मामूली बात को लेकर अंगद सिंह से गाली-गलौज करने लगा। जानकारी होने पर जब वह पहुंचा तो धमकी देते हुए चला गया। इसके बाद वह करीब पांच बजे अपने एक साथी के साथ आया और मार्केट के बाहर गाली-गलौज करने लगा। लोगों ने विरोध किया तो वह बाइक से वापस चला गया। करीब 15...