लखीसराय, सितम्बर 12 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के पुराने डाक बंगला परिसर में मार्केट निर्माण कार्य यहां के दुकानदारों के विवाद के चलते बाधित होने की सूचना है।हाल ही में गत चार वर्षों से रुके मार्केट निर्माण के कार्य को शुरू किया गया था।दुकानों में शंकर आदि देने के साथ शर्त के आधार पर दुकानें भी आवंटित किए जाने का समाचार है।बाजार में मार्केट के सामने ने कहा कि यहां के दुकानदारों को आवंटित में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। निर्माण शुरू होने के समय यहां के कठघरे के दुकानदारों को दुकान भाड़ा पर देने का आश्वासन दिया गया था। निर्माण कार्य के संवेदक ने भी कार्य बाधित होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...