मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका वार्ड नं. 16 निवासी नीलेश्वर नीलमणि चौधरी उर्फ कमल प्रसाद को थाना के समीप रविवार की संध्या चाकू मार जख्मी कर दिया गया। घटना तब घटी जब वे अपने घर से ढाका गांधी चौक स्थित अपने मार्केट काॅम्प्लेक्स पर जा रहे थे। उनका इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। चाकू उनके आंख के समीप मारी गई है। जख्मी ने बताया कि वे अपने घर से अपने मार्केट पर जा रहे थे। घर के थोड़ी दूर आगे थाना के चहारदीवारी के समीप उनके जमीन पर रखे सामान को चार पांच लड़के इधर उधर फेंक रहे थे। जब उन्होंने उसे डांटते हुए वहां से जाने के लिए कहे तो वे सब गाली गलौज करने लगे और उसमें से एक ने जान मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनके आंख के समीप लगी। वे जख्मी होकर गिर गए। उनमें से एक लड़के ने उनके गले से सोने का चेन व दू...