मेरठ, सितम्बर 2 -- मनप्रीत सिंह के मार्कशीट में नंबर थे 20, कॉपी निकलवाई तो नंबर निकले 28। वहीं, अमन कुमार को मार्कशीट में शून्य अंक दिए गए। छात्र ने कॉपी ली तो नंबर थे 48। कृतिका की मार्कशीट में नंबर थे 20, कॉपी ली तो उसमें नंबर थे 65, इसी तरह शैफाली जैन को मार्कशीट में नंबर दिए 41 और कॉपी ली तो नंबर थे 55, सोमवार को जारी स्क्रूटनी के परिणाम में चौधरी चरण सिंह विवि ने मूल्यांकन और इसके बाद की प्रक्रिया में बड़ी गलती को पकड़ा है। मार्कशीट में फेल होने या कम नंबर मिलने पर छात्रों ने 550 रुपये खर्च कर विवि में स्क्रूटनी का आवेदन किया और इसमें गड़बड़ी सामने आ गई। चूंकि कॉपियों में नंबर अधिक मिले हैं, ऐसे में इन नंबर को कंप्यूटर में फीड करने और इनकी क्रॉस चेकिंग में बड़ी लापरवाही की गई। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने कहा कि यह छात्र के भविष्य...